scorecardresearch
 

Jharkhand: पति की चाकू से गोदकर हत्या, भाई और भतीजे संग मिलकर पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम

गढ़वा में एक महिला ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है पारिवारिक विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
X
पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

झारखंड के गढ़वा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद में महिला ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर पति को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गेरुआसोती निवासी अब्दुल सत्तार अंसारी (32) के रूप में हुई है. यह घटना रविवार की सुबह की है. 

Advertisement

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के पिता शेखावत अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे अब्दुल सत्तार अंसारी का अपनी पत्नी सफीना बीबी से किसी बात पर विवाद हो गया था. जिसके बाद सफीना ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर उनके बेटे को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. 

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज किया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को मृतक अब्दुल सत्तार अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी.  उसकी पत्नी ने इस बात की शिकायत अपने भाइयों से की थी. 

Advertisement

बहन के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह उसका भाई हजरत अंसारी गेरुआसोती पहुंचा. इसके बाद जीजा साले में मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से बात इतनी बढ़ गई कि चाकू से गोधकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापे मारी कर रही है.  

Advertisement
Advertisement