झारखंड के कोडरमा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यहां पर दो अपराधियों ने युवक की हत्या करने के इरादे से तलवार से हमला कर दिया और फायरिंग भी कर दी. लेकिन युवक और उसके दोस्तों ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधी को पटक दिया और हथियार भी छीन लिया. इसके बाद उसने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार: सौतेली बेटी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, मां ने बक्से में छिपा दिया था शव
दरअसल, 4 महीने पूर्व रोहित गुप्ता के घर मिस्टी और पीयूष यादव ने मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में दोनों को जेल जाना पड़ा था. वहीं, 2 दिन पूर्व मिस्टी और पीयूष जमानत पर छूट कर आए और उन्होंने बदले की भावना से प्रेरित होकर रोहित गुप्ता और उसके भाई को गोली मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: जीजा ने 40 हजार का लोन लेकर दी सुपारी... साली से गैंगरेप और हत्या के बाद जलाया शव, दिल दहला देगी ये वारदात!
वहीं, धमकी की बात सुनकर वह दोनों से बात करने गया, जहां दोनों ने उस पर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी और तलवार से भी हमला किया. हालांकि, निशाना चूक गया और मौका पाते ही रोहित गुप्ता और अन्य ने दोनों को पटक कर उनसे हथियार छीन लिया और पुलिस बुला ली. फिलहाल पीयूष यादव को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और मिस्टी की तलाश में छापेमारी कर रही है.