बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लक्ष्मण गिलुवा को झारखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. लक्ष्मण गिलुवा सिंहभूम से लोकसभा सांसद हैं. बीती 10 अगस्त को झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी की अंदरुनी लड़ाई के चलते बीजेपी संगठन महासचिव रामलाल को अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था.
अंदरुणी कलह के बाद इस्तीफा दिया
झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महासचिव राम लाल से ताला मरांडी की शिकायत की थी उन्होंने पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा मुख्यमंत्री, सासंद और राज्य के कोर ग्रुप से चर्चा किए बिना ही कर दी थी. उसके बाद ही केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को समन किया था. उसके बाद ताला मरांडी ने प्रदेश अध्यक्ष पद इस्तीफा दे दिया था.
CNT और SPT एक्ट में बदलाव से नाराज हैं मरांडी
दरसअल ताला मरांडी ने झारखंड में अपनी ही सरकार के छोटा नागपुर टेनेंसी CNT और संथाल परगना टेनेंसी SPT एक्ट में बदलाव पर अपनी नाराजगी जताई है. और अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ ताल ठोकने की घोषणा कर दी थी. इसके चलते पार्टी के अन्य नेताओं ने भी ताला मरांडी के खिलाफ मुहीम छेड़ दी थी. असल में आदिवासियों के जमीन अधिग्रहण को आसान बनाने के लिए दोनों एक्ट संशोधन लाए जा रहे हैं. ताला मरांडी का मानना है कि ये आदिवासियों के खिलाफ सरकार का काम है. जनता में इसके प्रति रोष है.