scorecardresearch
 

चारा घोटाले में सजा के खिलाफ और जमानत के लिए लालू प्रसाद यादव पहुंचे हाई कोर्ट

चारा घोटाले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सजा के खिलाफ और जमानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की. लालू को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को 25 लाख रुपये जुर्माना भी किया गया है.वह इस समय झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

Advertisement
X
आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव
आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सजा के खिलाफ और जमानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की. लालू को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को 25 लाख रुपये जुर्माना भी किया गया है.वह इस समय झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

Advertisement

आरजेडी मुखिया के वकील ने बताया कि हमने झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की सजा के खिलाफ और जमानत के लिए अपील की है.अब तक यह अपील इसलिए नहीं हो पाई थी क्योंकि कोर्ट दुर्गा पूजा की छुट्टियों के चलते बंद था.

गौरतलब है कि 30 सितंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू को सजा सुनाई थी. उनके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ प्रसाद मिश्र, जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा और कई अन्य आरोपियों को सजा सुनाई गई थी. इन सभी पर चाईबासा कोषागार से 37.70 करोड़ रुपये की निकासी में गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement