चारा घोटाले के एक मामले में पेशी के लिए रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने मौके पर कहा कि इन दिनों मोदी की तानाशाही चल रही है. विपक्षी दलों को CBI और IT का धौंस दिखाया जा रहा है. राजद सुप्रीमो ने UPA की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर कहा कि पहले बीजेपी पत्ता खोले तभी विपक्ष अपने पत्ते खोलेगा.
इंदिरा गांधी ने पहले ही किया था सर्जिकल स्ट्राइक
लालू यादव ने मौके पर कहा कि झारखंड में भी महागठबंधन की कोशिश जारी है. लालू के मुताबिक पहले झारखंड के सारे विपक्षी नेता अपने ईगो को छोड़ें. सबकी एकजुटता से बीजेपी की विदाई तय है. योगी के बयान पर लालू ने पलटवार किया और कहा कि वे पहले UP तो संभाल लें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. वे सवाल पूछते हैं कि मोदी का 56 इंच सीना कहां गया? सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान पर पहले ही सर्जिकल स्ट्राइक किया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे.
रांची के सीबीआई के विशेष अदालत में पेश हुए
लालू प्रसाद यादव आज रांची की सीबीआई कोर्ट अदालत में न्यायाधीश शिवपाल सिंह के समक्ष पेश हुए. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग मामलों में सीबीआई के न्यायाधीश प्रदीप कुमार और सीबीआई के न्यायाधीश एसएस प्रसाद के समक्ष भी हाजिरी लगाई. गौरतलब है कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाला मामले में 4 केस चल रहे हैं. इसे लेकर देवघर मामले के बाद डोरंडा, चाईबासा और दुमका अवैध निकासी के मामले पर भी लालू विभिन्न कोर्ट हाजिर हुए.
इसके पहले लालू सहित अन्य आरोपियों के अधिवक्ता ने विशेष अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थिति के लिए अनुमति याचिका दायर की थी. अदालत ने इसे अस्वीकार कर दिया. ऐसे में आरोपियों को आज सशरीर उपस्थित होना पड़ा. मौके पर लालू यादव के अधिवक्ता संजय कुमार ने कहा कि यह हाजिरी एक साधारण प्रक्रिया है और मामले पर सुनवाई लगातार जारी है. अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में गवाहों की भी पेशी हो रही है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों को इस शर्त पर जमानत दी थी कि उन्हें न्यायालय के निर्धारित तारीखों पर उपस्थित होना होगा.