scorecardresearch
 

अमित शाह के झारखंड दौरे पर लालू बोले- सरकार कर रही फिजूलखर्ची

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर शाह का जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परंपरागत तरीके से शाह का स्वागत किया. पूरा रांची अमित शाह, रघुबर दास और नरेन्द्र मोदी के पोस्टर्स से पटा था. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उन पर हमला बोला है. लालू ने उन्हें राज्य के जनता की गाढ़ी कमाई के फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर शाह का जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परंपरागत तरीके से शाह का स्वागत किया. मौके पर बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. कई जनजातीय नृत्य मंडलियों ने भी स्वागत नृत्य किया.  इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर उनका अभिनंदन किया.

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण

अमित शाह ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने दौरे का आगाज किया. बिरसा चौक पर उन्होंने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर स्वच्छता और सफाई के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को शपथ दिलवाई गई. इसके बाद उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी व अन्य के साथ बैठक की. अपने संबोधन में उन्होंने पीएम मोदी को आजादी के इतने वर्षों बाद स्वच्छता के सवाल को फलीभूत करने की बात कही.

Advertisement

झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर हो रहा कार्यक्रम

गौरतलब है कि झारखंड सरकार सूबे में सत्ता के 1000 दिन पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है . इन कार्यक्रमों के तहत प्रदेश की जनता को 1000 दिनों के भीतर विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि अमित शाह का यह झारखंड दौरा राष्ट्रीय प्रवास का हिस्सा है. वे साल 2019 के आम चुनाव के मद्देनजर अभी से संगठन को और गतिशील बनाने में जुट गए हैं. आम चुनाव में बीजेपी ने 14 लोकसभा और 60 विधानसभा सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वे कल रांची में गरीब कल्याण मेले का उद्घाटन करेंगे.

बीजेपी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं: लालू प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे को सरकारी धन का दुरुपयोग और फिजूलखर्ची करार दिया है. दरअसल, अमित शाह के इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान झारखंड सरकार की 1000 दिनों की उपलब्धियों वाले पोस्टरों से हर चौक चौराहा पटा हुआ है. पूरे शहर में अमित शाह, रघुवर दास और नरेंद्र मोदी के आदमकद कट आउट लगाए गए हैं.

लालू प्रसाद चारा घोटाले में पेशी के सिलसिले में रांची आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राज्य में लोग मर रहे हैं. वहीं बीजेपी मौज मना रही है. वे बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत के लिए किए जा रहे तामझाम पर कहा कि भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश में किसान मर रहा है और जनता दारू पीकर मर रही है.

Advertisement

कांग्रेस ने भी बोला हमला

प्रदेश में विपक्षी पार्टी के तौर पर सक्रिय कांग्रेस ने सरकार को हर फ्रंट पर नाकाम बताते हुए गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लोग मर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार 1000 दिन की उपलब्धि का जश्न मना रही है. यह 1000 दिन की कुकर्मी सरकार है. हर स्तर पर लूट हुई है. आम आदमी को कोई सुविधा नहीं है.

प्रदेश में सक्रिय विपक्षी दलों ने इस बीच आरोप लगाया कि अमित शाह के रुकने के लिए बीते कई दिनों से स्टेट गेस्ट हाउस को सजाया-संवारा जा रहा है. दिन-रात चलने वाले काम की वजह से गेस्ट हाउस किसी फाइव स्टार होटल सरीखा दिखने लगा था. ऐसा कहा जा रहा है कि गेस्ट हाउस को नया लुक देने में ढाई करोड़ रुपये लगे हैं. राज्य की विपक्षी पार्टियों ने इसे सरकारी पैसे का दुरुपयोग कहा. ऐसे में विरोध को भांपते हुए अमित शाह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रुकने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement