scorecardresearch
 

लालू की धड़कन हुई तेज, आधी किडनी कर रही काम, नहीं मिली जमानत

Lalu Prasad Yadav Health Update बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की किडनी और धड़कन अनियमित है. अस्पताल ने किडनी की स्थिति को देखते हुए रिम्स के डॉक्टर एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट के सम्पर्क में हैं. रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक लालू की किडनी 50 फीसदी ही काम कर रही है.

Advertisement
X
लालू यादव (तस्वीर- इंडिया टुडे आर्काइव)
लालू यादव (तस्वीर- इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं और उनकी धड़कन अनियमित है. अस्पताल ने किडनी की स्थिति को देखते हुए रिम्स के डॉक्टर एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट के सम्पर्क में हैं. रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक लालू की किडनी 50 फीसदी ही काम कर रही है. शुगर और ब्लड प्रेशर के पेशेंट लालू यादव की स्थिति अभी और खतरनाक हो सकती है.

लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बीमारी से लड़ने की ताकत लगातार कम हो रही है. लालू प्रसाद यादव ने बीमारी और उम्र का हवाला देकर ही झारखंड हाई कोर्ट में जमानत की चायिका दी थी, लेकिन शुक्रवार को भी उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामलाे की सुनवाई 4 जनवरी को होगी.

डाइट चार्ट का कड़ाई से पालन

Advertisement

रांची के रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबियत में बहुत सुधार नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक लालू प्रसाद को 25 साल से शुगर है और वे ब्लड प्रेशर के भी पेशेंट हैं. ये स्थिति और खतरनाक भी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि साइंस के पास ऐसी कोई दवानहीं है कि किडनी फंक्शन को सामान्य किया जा सके. अगस्त से लेकर अभी तक 110 दिनों में लालू यादव को 50 दिन एंटीबायोटिक देनी पड़ी है. इससे लगता है कि उनकी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम हो गई है. 

क्रॉनिक डिजीज के मरीजों में यह लक्षण ज्यादा होता है. वैसे डॉक्टर ने यह भी कहा कि डाइट चार्ट का इन दिनों कड़ाई से पालन हो रहा है ताकि लालू प्रसाद मीट, चिकन और फिश नहीं खा पाएं. खान-पान को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है.

जमानत याचिका पर 4 जनवरी को सुनवाई

इधर, चारा घोटाले के एक मामले में लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई. लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर कर अपनी उम्र और बीमारियों के आधार पर जमानत की मांग की थी. कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि लालूयादव की जमानत याचिका पर अब 4 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. 

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट में शुकवार को चारा घोटाले के देवघर, दुमका और चाईबासा मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो पाई. लालू यादव की ओर से उम्र और बीमारी का हवाला देकर बेल के लिए याचिका दायर की गई थी. लेकिन सीबीआई के वकील नेमेरिट के आधार पर बहस के लिए अदालत से समय की मांग की और अब इस पर 4 जनवरी को सुनवाई  होगी.

Advertisement
Advertisement