scorecardresearch
 

झारखंड: दुमका कोषागार मामले में लालू यादव की जमानत याचिका दाखिल

दुमका मामले में सोमवार को लालू यादव की ओर से हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया. उनके वकील देवर्षि मंडल ने जवाब दाखिल किया. जिसमें ये बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर लालू की जेल में रहने की अवधि की पूरी रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई है.

Advertisement
X
लालू यादव की जमानत याचिका दाखिल की गई है (फाइल फोटो)
लालू यादव की जमानत याचिका दाखिल की गई है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सजा की आधी अवधि जेल में बिता चुके हैं लालू
  • स्वास्थ्य खराब होने के चलते दिल्ली एम्स में हैं भर्ती
  • चेहरे पर सूजन और लंग्स में संक्रमण पाया गया है

दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की ओर से जमानत पर जल्द सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High court) से गुहार लगाई गई है. ये मामला दुमका कोषागार से जुड़ा हुआ है. लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में 7 साल की सजा सुनाई है. ऐसे में लालू यादव की ओर से आधी सजा काटने और बीमारी का हवाला देते हुए हाई कोर्ट से जमानत की मांग की गई है.

Advertisement

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सीबीआई कोर्ट से सजा मिली है. इनमें से 3 मामलों में झारखंड हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है. दुमका मामले में बेल मिलते ही वे जेल से बाहर आ जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

दुमका मामले में सोमवार को लालू यादव की ओर से हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया. उनके वकील देवर्षि मंडल ने जवाब दाखिल किया. जिसमें ये बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर लालू की जेल में रहने की अवधि की पूरी रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई है. लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में 42 माह 23 दिन जेल में बिताए हैं, जो सजा की आधी अवधि होती है. ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए.

लालू यादव फिलहाल दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें रिम्स से एम्स रेफर किया गया है. आनन-फानन में उन्हें एयर एंबुलेंस से रांची से दिल्ली ले जाया गया. लालू यादव के चेहरे में सूजन पाया गया और लंग्स में संक्रमण देखा गया. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया. वो पहले से ही 15 से ज्यादा बीमारियों से पीड़ित हैं.

Advertisement
Advertisement