scorecardresearch
 

लालू ने नीतीश को बताया आत्ममुग्ध तानाशाह, कहा- लूट रहे करोड़ों का खजाना

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तानाशाह कहा है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं!'

Advertisement
X
लालू यादव गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए (फोटो: PTI)
लालू यादव गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए (फोटो: PTI)

Advertisement

  • लालू यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • ट्वीट कर नीतीश को बताया आत्ममुग्ध तानाशाह

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तानाशाह कहा है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं!'

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे हैं. करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर खजाने का करोड़ों लूट रहे हैं और करोड़ों बर्बाद कर रहे हैं.'

लालू गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में हुए थे पेश

चारा घोटाला मामले (fodder scam) में सजा काट रहे लालू यादव गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. लालू यादव रांची में चारा घोटाले से जुड़े एक केस की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. इस बाबत कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं

उधर सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. CBI ने लालू यादव को लेकर दिए गए झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

चारा घोटाला मामले में CBI कोर्ट में पेश हुए लालू यादव

दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बना कर जमानत दे दी थी और सजा को निलंबित कर दिया था. सीबीआई ने हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई के इस कदम से फिलहाल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement