चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर डीके झा ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव ने नॉनवेज खाने की इच्छा जताई है लेकिन उन्हें मना कर दिया गया है. डीके झा ने कहा कि मासिक चेकअप में लालू यादव की यूरिन, ब्लड प्रेशर, चर्बी, किडनी और शुगर जैसी बीमारियों की टेस्ट रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की किडनी 50 फीसदी काम कर रही है. साथ ही डॉक्टरों ने लालू यादव को टहलने की सलाह दी है लेकिन वे कम ही टहलते हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वॉर्ड में रखा गया है. यहां उनका इलाज प्रो. डॉ. उमेश प्रसाद और डॉ. डीके झा करते हैं. समय-समय पर उनकी सेहत की जानकारी दी जाती है. लालू यादव डिप्रेशन के भी मरीज बताए जाते हैं. इसके कारण उनकी किडनी पर बुरा असर पड़ा है. किडनी खराब होने के पीछे उनका शुगर लेवल बढ़ना कारण है.
डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की दिनचर्या काफी अच्छी नहीं है जिसका असर उनकी सेहत पर देखा जा रहा है. देर से सोकर उठना और नाश्ता-भोजन में देरी तबीयत खराब होने के पीछे अहम वजह मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक लालू यादव को शुगर के साथ-साथ ग्यारह अन्य बीमारियों ने भी अपने चपेट में ले रखा है. जिनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की बीमारियां भी शामिल हैं. इन बीमारियों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. इससे पहले लालू यादव लिमिट से ज्यादा आम खाने को लेकर भी डॉक्टर से मांग कर चुके हैं.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने 30 अगस्त को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें आगे का इलाज करवाने के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था.