बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की तबीयत गुरुवार शाम खराब हो गई. लालू यादव के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है, जिसके बाद शुक्रवार को उनके कई टेस्ट किए जाएंगे. इसी बीच आज ही झारखंड हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई.
चारा घोटाला केस में सजा काट रहे लालू यादव पर जेल मैन्युअल के नियमों के उल्लंघन का आरोप है. शुक्रवार को हुई सुनवाई में अदालत की ओर से जेल IG की रिपोर्ट को दोबारा दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स पर फिर से रिपोर्ट मांगी गई है. अब ये मामला फिर से पांच फरवरी को सुना जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
दरअसल, सीबीआई की ओर से शिकायत की गई थी कि लालू यादव लगातार जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में उनपर सख्ती बरती जानी चाहिए. बिहार चुनाव के वक्त जब लालू यादव का एक कथित ऑडियो सामने आया था, उसके बाद सीबीआई ने सुनवाई की अपील की थी. जो बार-बार टलती जा रही थी.
लंबे वक्त से रिम्स में हैं लालू, बीते दिन तबीयत बिगड़ी
राजद नेता लालू यादव करीब दो साल से रांची के रिम्स अस्पताल में ही हैं. बीते दिन भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है. शुक्रवार को रिम्स में ही लालू यादव के कई टेस्ट किए जाने हैं. रिम्स डायरेक्टर समेत अन्य वरिष्ठ डॉक्टर लालू के हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.