चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद न सिर्फ उन्हें रिम्स के डायरेक्टर बंगले से पेइंग वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है, बल्कि उनकी सुरक्षा तीन लेयर की कर दी गई है. अब लालू यादव को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है. लालू यादव की सुरक्षा डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. यही नहीं अब उन्हें अकेले टहलने की भी इजाजत नहीं है.
बता दें कि लालू यादव का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. इस कथित क्लिप में लालू यादव बिहार बीजेपी के विधायक ललन पासवान से बात करते हुए सुने जा सकते हैं. लालू यादव के इस कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने उन पर सख्ती की है.
लालू यादव पहले रिम्स स्थित केली बंगले में रह रहे थे. लेकिन 26 नवंबर को उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर लालू यादव के लिए तीन लेयर की सुरक्षा लगाई गई है.
पहली सुरक्षा व्यवस्था पेइंग वार्ड के मेन गेट पर है, दूसरी सुरक्षा व्यवस्था पेइंग वार्ड के भीतर है. जबकि तीसरी सुरक्षा व्यवस्था लालू यादव के कमरे A-11 के पास लगाई गई है.
यही नहीं लालू यादव जब अपने कमरे के बाहर टहलने के लिए निकलेंगे तो उनके चारों ओर सुरक्षा का पहरा रहेगा ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति लालू यादव के आसपास ना आ सके. लालू यादव की सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. समय-समय पर रांची के एसएसपी और सिटी एसपी लालू यादव की सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे.
लालू यादव की सुरक्षा में 3 दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.