scorecardresearch
 

नक्सलियों के बिछाए लैंड माइंस में विस्फोट, 7 सुरक्षाकर्मी घायल

इस घटना में सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के सात जवान जख्मी हो गए हैं. घायलों में पांच सीआरपीएफ और दो झारखंड जगुआर के जवान हैं. घटनास्थल का इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है. विस्फोट के बाद नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई है.

Advertisement
X
घायल सुरक्षाकर्मी
घायल सुरक्षाकर्मी

Advertisement

झारखंड में एक बार फिर से नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गढ़वा और लातेहार की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया है.

इस घटना में सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के सात जवान जख्मी हो गए हैं. घायलों में पांच सीआरपीएफ और दो झारखंड जगुआर के जवान हैं. घटनास्थल का इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है. विस्फोट के बाद नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम वहां के लिए रवाना हो गई है. हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों को रांची इलाज के लिए लाया गया है.

गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ इलाका नक्सलियों का गढ़ है. इस इलाके में नक्सलियों की सफाई के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हाल के दिनों में झारखंड में सुरक्षबलों पर नक्सलियों का यह बड़ा हमला है. इस इलाके में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement