लैंड स्कैम केस में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. सोरेन 31 जनवरी से मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई कर सकती है.
दरअसल, ईडी ने हेमंत सोरेन को मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने मामले में लगभग 5500 पन्ने का एक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन भी दायर किया था, जिस पर स्पेशल कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन जेल में हैं.
ईडी रांची के बडगयी अंचल में एक भूइहारी नेचर ऑफ लैंड पर अवैध कब्जा करने को लेकर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच कर रही है. प्लॉट 8 एकड़ से ज्यादा है. सोरेन ने विधानसभा से लेकर बाहर भी ये कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नही है.
हेमंत सोरेन इस जमीन के मालिकाना हक से इनकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ये जमीन भूइहरी नेचर की है और इसकी खरीद बिक्री संभव नहीं. लेकिन ईडी ने जो कागजात और सबूत जुटाए हैं, उससे इस प्लॉट पर अवैध कब्जा और अवैध तरीके से बैंक्वेट हॉल बनाने की बात सामने आई थी. आर्किटेक्ट और व्यवसाय बैकग्राउंड से आने वाले विनोद सिंह के फोन से 201 पेज की चैट ईडी ने रिट्रीव की थी.
ईडी ने दावा किया है कि इससे खुलासा हुआ था कि इस जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने के लिए नक्शा तैयार किया जा रहा था. पहली बार अप्रैल 2023 में जब पूर्व डीसी छवि रंजन समेत राजस्व कर्मचारी के यहां जमीन घोटाले में छापेमारी हुई थी, तब भानु प्रताप ने खुलासा किया था कि 8.46 एकड़ बरियातू के बडगाई अंचल में स्थित जमीन का कनेक्शन हेमंत सोरेन से है. भानु प्रताप के ठिकानों से ईडी ने 17 ट्रंक कागजात भी बरामद किए थे और 11 फाइलें जब्त की थीं.