झारखंड के लातेहार जिले के सलैया में सुरक्षाबलों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति मोर्चा (JJMP) के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इसमें बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए. राजेश कुमार झारखंड जगुआर में सेवारत थे.
नक्सलियों की गोली से घायल हुए झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया था. राजेश कुमार को मेडिका में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वहीं, पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, एक उग्रवादी भी मारा गया है. पुलिस को मुठभेड़ के बाद उग्रवादियों के पास से हथियार भी मिलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि झारखंड जगुआर की टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर थी, इसी दौरान मुठभेड़ हुई. घटना के बाद पुलिस मुख्यालय भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.