झारखंड के गढ़वा में एक आदमखोर तेंदुए के आंतक से लोग बेहद परेशान हैं. बुधवार को तेंदुआ ने रमकांडा में दो जगहों पर दो बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
पहला हमला तेंदुए ने कुसुवार जंगल में एक हरेंद्र घासी नाम के बच्चे पर किया जिसमें उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा हमला मांगराही जंगल में तेंदुए ने किया जहां वो एक बच्ची को उसकी मां से छीन कर भाग रहा था.
हालांकि समय रहते ग्रामीण वहां पहुंच गए जिन्होंने तेंदुए से बच्चे की रक्षा की है. बता दें कि आदमखोर तेंदुआ अब तक तीन लोगों की उस इलाके में जान ले चुका है. बता दें कि अभी थोड़े दिनों पहले पलामू में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.
लातेहार के पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया था. घायल बच्ची को तुरंत मेदनीगर के अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. यह घटना छिपादोहर वेस्ट के उकामाड़ गांव में हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, बच्ची जंगल में घूमने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था. बच्ची किरण कुमारी औरैया की रहने वाली थी. वह उकामाड अपने फूफा के घर घूमने आई थी. यह इलाका जंगल से सटा हुआ है. बच्ची शनिवार की शाम 7 बजे पास की दुकान में सामान लेने गई थी. जब वह घर लौट रही थी तब घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर तेंदुए ने उस पर अचानक से हमला कर दिया.
बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिवार वाले और आस-पास के लोग वहां पहुंचे. लोगों को देख तेंदुआ वहां से भाग गया. परिजनों ने तुरंत बच्ची को एमएमसीएच मेदिनीनगर पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को 26000 की तत्काल सहायता राशि दी थी.