झारखंड के जमशेदपुर में तेंदुए की खाल (leopard skin) की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने छापा मारा और मौके से तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया, जिनके पास तेंदुए की खाल मिली है. वन विभाग की टीम ने खुद खरीदार बनकर तस्करों को पकड़ा है. टीम के साथ तस्करों ने 10 करोड़ में सौदा किया था.
मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनारी थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम (Forest department team) ने छापा मारा. इस दौरान लेपर्ड (Leopard) की खाल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने कहा कि काफी दिनों से हम लोगों को सूचना मिल रही थी कि जमशेदपुर का एक व्यक्ति लेपर्ड की खाल लेकर 10 करोड़ रुपये की डील करने में लगा हुआ है. इस सूचना के बाद सोनारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ें: भारतीय युवाओं की हो रही थी तस्करी, दो विदेशी समेत 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर किया आरोपपत्र
छापेमारी के दौरान तीन लोग तेंदुए की खाल (Leopard skin) के साथ पकड़े गए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस लेपर्ड की खाल की तस्करी में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
जमशेदपुर रेंज के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि एक टीम बनाकर गढ़वा में भी वन विभाग के पदाधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. इस ग्रुप का मुख्य सरगना कौन है, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस तरीके से जानवरों की खाल की तस्करी करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा.