scorecardresearch
 

लोहरदगा में BDO की बेटी ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में मिला शव

Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा के पेशरार प्रखंड की बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) की बेटी की सरकारी क्वार्टर में लाश मिली. उसका शव फंदे से लटक रहा था. बताया जाता है कि पिता फील्ड में ड्यूटी पर थे और मां बाजार गई. घर पर लड़की अकेली थी. उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

लोहरदगा के नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) अजय तिर्की की 18 साल की बेटी तमन्ना झरना तिर्की का उसके पिता के सरकारी क्वार्टर में शव मिला है. यह सनसनीखेज घटना शनिवार शाम की है. पिता सरकारी ड्यूटी पर फील्ड में मौजूद थे. मां प्रखंड मुख्यालय के करीब ही लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. घर में कोई नहीं था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि किसी का फोन आया और तमन्ना ने फोन पर बात करने के बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली. अजय तिर्की करीब 6 महीने से पेशरार प्रखंड के बीडीओ हैं. यहां पद संभालने के बाद से ही वह प्रखंड कार्यालय परिसर में ही मौजूद सरकारी क्वार्टर में परिवार सहित रह रहे हैं. आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने की वजह बताई जा रही है. 

चर्चा है कि लड़की ने खुदकुशी करने के पहले किस से बात कर रही थी. इस बात की भी जांच पेशरार थाना पुलिस कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. मृतका बीडीओ की पहली पत्नी की पुत्री थी. इस बार इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी.

Advertisement

 तमन्ना रांची में रहा करती थी और रविवार को फिर रांची जाने वाली थी. पिता किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में इसका नामांकन करने की तैयारी कर रहे थे. अजय तिर्की मूल रूप से महुआडांड के रहने वाले हैं. बीडीओ के आवासीय परिसर में ही रहने वाली पेशरार थाना कर्मी सुनीता देवी ने बताया कि बीडीओ दूरस्थ गांव में ग्रामीणों के साथ मीटिंग में गए हुए थे और उनकी पत्नी बाजार गई हुई थी. जब घर में कोई नहीं था तब लड़की ने आत्महत्या कर ली.

 लोहरदगा के SP हरीश बीन जमा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. FIR भी दर्ज कर ली गई है. यूडी मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.सभी प्रक्रिया का सख्ती से पालन हो रहा है. घटना की जानकारी पाकर लोहरदगा डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल एसडीओ अमित कुमार, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, विशाल डुंगडुंग, दुबराज यादव सहित बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे.

Live TV

Advertisement
Advertisement