scorecardresearch
 

झारखंडः वैक्सीनेशन सेंटर पर मिलने लगे गिफ्ट, जहां रहता था सन्नाटा वहां लग गई कतार

लोहरदगा में वैक्सीन लेने पर उपहार मिलने लगा तो वैक्सीनेशन के लिए लोगों की कतार लग गई. वैक्सीनेशन को गति देने के लिए नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद की अनूठी पहल कारगर साबित हुई.

Advertisement
X
वैक्सीन लगवाने पर दिया जा रहा इनाम
वैक्सीन लगवाने पर दिया जा रहा इनाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड के लोहरदगा में वार्ड पार्षद की पहल
  • एक दिन में 95 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक तरफ जहां सरकारें वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर अफवाहें और लोगों के मन में बैठा डर वैक्सीनेशन की राह में रोड़े अटका रहा है. आदिवासी बहुल झारखंड में भी हालात अलग नहीं. झारखंड के लोहरदगा में वैक्सीनेशन सेंटर पर सन्नाटा पसरा रहा था लेकिन एक तरकीब काम कर गई और अब वहां वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतार लगने लगी है.

Advertisement

लोहरदगा में वैक्सीन लेने पर उपहार मिलने लगा तो वैक्सीनेशन के लिए लोगों की कतार लग गई. वैक्सीनेशन को गति देने के लिए नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद की अनूठी पहल कारगर साबित हुई. लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित और जागरूक करने की मुहिम जितनी कारगर नहीं रही, उससे ज्यादा कारगर 'वैक्सीन लगवाओ- इनाम पाओ' की स्कीम साबित हुई.

दरअसल स्थानीय निकाय और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण बढ़ाने की अपील की है. लोगों को वैक्सीन दिलाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को दी गई है. लोहरदगा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 की पार्षद अनिता अग्रवाल और उनके पति पूर्व पार्षद राजीव रंजन ने अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लेने आएं, इसके लिए तय किया कि वैक्सीन लेने वाले हर जरूरतमंद को कंबल दिया जाएगा.

Advertisement
वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी कतार
वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी कतार

पार्षद ने अपने वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप को लेकर लाउडस्पीकर से भी प्रचार कराया लेकिन बमुश्किल हर रोज महज 10 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे थे. पार्षद ने इसके बाद जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी, उनके घर मैसेज भिजवाया कि वैक्सीन लेने वालों को सेंटर पर ही गिफ्ट दिया जाएगा. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे.

जिस वैक्सीनेशन कैंप में घंटों इंतजार के बाद कोई वैक्सीन लेने पहुंचता था, वहां इनाम की स्कीम से लोगों की कतार लग गई. जो स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन लगवाने आने वाले के इंतजार में बैठे रहते थे, वे भी काम में व्यस्त हो गए. पार्षद की कंबल योजना के प्रभाव से एक दिन में 95 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. देर शाम तक वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की कतार लगी रही. आलम ये था कि अंधेरा होने पर 20-25 लोगों को बगैर वैक्सीन लगाए ही वापस लौटाना पड़ा.

अब धोती साड़ी, पैंट शर्ट लेकर गांवों में जाएंगे

पार्षद अनिता अग्रवाल और उनके पति राजीव रंजन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. अब हम ग्रामीण इलाकों में भी धोती, साड़ी, पैंट और शर्ट लेकर लोगों के बीच जाएंगे. वैक्सीन लगवाने वालों को इसे गिफ्ट में दिया जाएगा. नगर पालिका परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र कुमार और सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित कई अधिकारी भी वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचे. अधिकारियों ने भी वार्ड पार्षद की पहल की सराहना की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement