scorecardresearch
 

लोहरदगा: नक्सली का घर कुर्क करने गई थी पुलिस, 5 राइफल और 10 कारतूस बरामद

झारखंड के लोहरदगा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक नक्सली का घर कुर्क करने गई पुलिस को उसके घर से 5 राइफल और 10 कारतूस मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है. हालांकि नक्सली छापेमारी के दौरान फरार हो गया था.

Advertisement
X
पुलिस ने नक्सली के घर से बरामद किए कई हथियार
पुलिस ने नक्सली के घर से बरामद किए कई हथियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छापेमारी के दौरान फरार हुआ नक्सली
  • कोर्ट ने जारी किया था कुर्की का वॉरंट
  • कई अपराधों में वांछित है नक्सली

झारखंड के लोहरदगा जिले में एक वांछित नक्सली का घर कुर्क करने गई पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नक्सली के घर से 5 रेगुलर राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान नक्सली संदीप उरांव मौके से फरार हो गया.

Advertisement

संदीप उरांव को संदीप भगत के नाम से भी जाना जाता है. संदीप नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक्टिव सदस्य है. नक्सली के खिलाफ अदालत ने कुर्की और जब्ती का वॉरंट जारी किया था.

पुलिस वॉरंट का तामील कराने मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद जब्ती के दौरान पुलिस को हथियार मिले. जो कारतूस पुलिस को मिले थे, वे थ्री नॉट थ्री के थे. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के वांछित नक्सली संदीप पर कई आपराधिक और उग्रवादी केस दर्ज हैं. 


 
पुलिस ने बरामद किया हथियार.

कई मामलों में वांछित अपराधी

पुलिस को लंबे अरसे से आरोपी की तलाश है. वह पुलिस को और सुरक्षाबलों को लगातार चकमा दे रहा है. लोहरदगा में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया लगातार पैठ बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है. लगातार नक्सली वारदातों में इस संगठन की भूमिका सामने आ रही है. हथियारों की बरामदगी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, इसे नक्सलियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement