scorecardresearch
 

निर्माणाधीन कुआं धंसने से 4 मजदूर अंदर दबे, चार घंटे JCB से मलबा हटाने पर मिले सिर्फ 2 शव

झारखंड के लोहरदगा में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर निर्माणाधीन कुआं के धंसने से अंदर ही दब गए. इनमें अमन अंसारी और शबनम खातून नाम के मजदूर सगे भाई बहन हैं. इनके अलावा दो अन्य मजदूर हैं जो कुआं निर्माण कार्य में लगे हुए थे. दो शवों को बरामद कर लिया गया है. बाकी दो लोगों के जीवित बचने की उम्मीद कम है.

Advertisement
X
कुआं धंसा चार मजदूर दबे
कुआं धंसा चार मजदूर दबे

लोहरदगा में मनरेगा योजना के तहत कुआं खुदाई के दौरान धंसना गिर जाने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई. करीब 4 घंटे तक जेसीबी से मलबा हटाने के बाद दो शवों को बरामद कर लिया गया है. दो की तलाश जारी है. लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबाटोली में गुरुवार सुबह यह हादसा हुआ. 

Advertisement

बताया जाता है कि कुएं को पत्थर से पाटने का काम चल रहा था. नीचे से करीब 5 फीट पत्थर की पटाई हो गई थी. इसी दौरान ऊपर की मिट्टी भरभराकर गिर गई. इसमें कुएं के भीतर काम कर रहे चार लोग दब गए. लोहरदगा के डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सिविल एसडीओ सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया.  साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे गए. 

चार घंटे बाद निकाला गया शव
बताया जा रहा है कि साल 2020 में कूप निर्माण की योजना स्वीकृत की गई थी. इसमें पहले भी मिट्टी का धंसाव हुआ था. इस कारण काम रोक दिया गया था. जोखिम भरे इस काम में लाभुकों  मजदूरों के साथ-साथ अपने बेटे और बेटी को भी काम पर लगाया था. 3:30 बजे शबनम खातून और एक अन्य मजदूर का शव ध्वस्त कुएं से निकाला गया. 

Advertisement

दो अन्य मजदूरों की तलाश जारी है. उनके बचने की संभावना कम बताई जा रही है. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. शवों को निकालने में काफी मशक्कत की जा रही है. लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि यह घटना दुखद है. इसकी जांच की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement