झारखंड के दुमका लोकसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले की निंदा की और झामुमो का नाम लिए बिना कहा कि सबको पता है यह हमला किसने करवाया. वहीं इसी सीट से खड़े झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा की गीता कोंडा पर हमला होना कोई अचरज की बात नहीं है. क्योंकि झामुमो के विरोध में कोई भी विपक्षी प्रत्याशी बोलेगा तो उसे ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा. गर्मी के बढ़ते पारे के साथ प्रत्याशीयों के बीच भी चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है.
बता दें, दुमका लोकसभा सीट पर नलिन सोरेन और शिबू सोरेन की बहु सीता सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है. यहां सातवें व अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग होगी. लेकिन प्रत्याशी अपनी जीत की राह आसान बनाने के लिए जी-जान से कोशिशों में लगे हैं.
सीता सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले की निंदा करी
इस बीच सिंहभूम की भाजपा प्रत्याशी गीता कोंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ. वो भी झामुमो छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. गीता कोंडा की सीधी टक्कर झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के साथ है.
बीजेपी प्रत्याशी गीता कोंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ
दुमका में नलिन सोरेन ने गीता कोंडा पर हुए हमले पर सफाई देते हुए कहा कि झामुमो या हेमंत सोरेन का विरोध करने पर ऐसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने शिबू सोरेन की बहु सीता सोरेन को भी चेतावनी देते हुए कहा की चुनाव प्रचार के दौरान झामुमो पार्टी के विरोध में बोलने पर उनके साथ भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वहीं सीता सोरेन ने एक महिला प्रत्याशी पर इस तरह के हमले की निंदा की और कहा की सबको पता है कि यह हमला किसने करवाया. चुनाव आयोग से सीता सोरेन ने करवाई की मांग की है.
(इनपुट- मृत्युंजय)