scorecardresearch
 

हजारीबाग सीट: यशवंत सिन्हा की सीट, जहां से सांसद हैं उनके बेटे जयंत सिन्हा

हजारीबाग लोकसभा सीट में दो जिलों रामगढ़ और हजारीबाग के कुछ इलाकों को शामिल किया गया है. इस सीट से मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा सांसद हैं.

Advertisement
X
 इस सीट से मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा सांसद हैं.
इस सीट से मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा सांसद हैं.

Advertisement

हजारीबाग लोकसभा सीट में दो जिलों रामगढ़ और हजारीबाग के कुछ इलाकों को शामिल किया गया है. इस सीट से मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा सांसद हैं. उनके पिता यशवंत सिन्हा भी इसी सीट से सांसद रहे हैं. इस सीट पर पांचवें चरण में मतदान होगा.

यह रिसोर्ट प्रकृति की गोद में बसा हुआ है और बहुत खूबसूरत है. यहां के पर्यटक स्थलों में हजारीबाग झील का प्रमुख स्थान है. हजारीबाग वन्य जीव अभयारण्य, कैनेरी पहाड़ी और रजरप्पा इसके अन्य प्रमुख पर्यटक स्थल हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ललिता राज लक्ष्मी जीतने में कामयाब हुईं. 1962 और 1967 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बसंत नारायण सिंह जीते. 1968 के उपचुनाव में कांग्रेस के मोहन सिंह ओबरॉय जीते. 1971 के चुनाव में कांग्रेस के ही दामोदर पांडेय जीतने में कामयाब हुए. 1977 और 1980 के चुनाव में जनता पार्टी के बसंत नारायण सिंह लगातार दो बार जीते.

Advertisement

1984 में कांग्रेस के दामोदर पांडेय फिर जीते. 1989 में बीजेपी के यदुनाथ पांडेय जीतने में कामयाब हुए. 1991 में कम्यूनिस्ट पार्टी के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता जीते. 1996 में बीजेपी के महाबीर लाल विश्वकर्मा जीते. 1998 और 1999 का चुनाव बीजेपी के यशवंत सिन्हा जीते. 2004 में कम्यूनिस्ट पार्टी के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता जीते. 2009 में इस सीट से बीजेपी के टिकट पर यशवंत सिन्हा जीते. 2014 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा जीते.

सामाजिक तानाबाना

इस लोकसभा सीट के अन्तर्गत पांच विधानसभा सीटें (बरही, बरकागांव, रामगढ़, मंडू, हजारीबाग) आते हैं. 2014 के आम चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.18 लाख थी. इसमें 8.12 लाख पुरुष और 7.06 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में बीजेपी के जयंत सिन्हा ने कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह को हराया था. जयंत सिन्हा को 4.06 लाख और सौरभ नारायण सिंह को 2.47 लाख वोट मिले थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, सांसद जयंत सिन्हा के पास 55 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 43 करोड़ की चल संपत्ति और 12 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. उनके ऊपर 8 करोड़ की देनदारी है. जयंत सिन्हा ने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है.

Advertisement

जनवरी, 2019 तक mplads.gov.in पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, जयंत सिन्हा ने अभी तक अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 21.08 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. उन्हें सांसद निधि से अभी तक 21.54 करोड़ मिले हैं. इनमें से 0.46 करोड़ रुपए अभी खर्च नहीं किए गए हैं. उन्होंने 105 फीसदी अपने निधि को खर्च किया है.

Advertisement
Advertisement