scorecardresearch
 

लव जेहाद मामला: रंजीत उर्फ रकीबुल के घर से मिले 36 सिमकार्ड और VIP लाइटें

शूटर तारा शाहदेव मामले में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के कबूलनामे से झारखंड सहित देश के कई राज्यों के अधिकारीयों की जान सांसत में आ गई है. रंजीत ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अधिकारियों के साथ ही 6 जजों के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है. पुलिस ने रंजीत के घर को खंगाला है, जिसमें 36 सिमकार्ड समेत कई वीआईपी लाइटें मिली हैं.

Advertisement
X
लव जेहाद मामले में आरोपी रंजीत कोहली
लव जेहाद मामले में आरोपी रंजीत कोहली

शूटर तारा शाहदेव मामले में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के कबूलनामे से झारखंड सहित देश के कई राज्यों के अधिकारीयों की जान सांसत में आ गई है. रंजीत ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अधिकारियों के साथ ही 6 जजों के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है. पुलिस ने रंजीत के घर को खंगाला है, जिसमें 36 सिमकार्ड समेत कई वीआईपी लाइटें मिली हैं.  उसने अपने काम करने का भी खुलासा किया. पुलिस ने भी दो-तीन बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है. इनमें बड़े अधिकारियों से संबंध, सेक्स रैकेट और पैसों के अवैध लेनदेन का मामला मुख्य है.

Advertisement

पुलिस रिमांड के अंतिम दिन पुलिस ने रंजीत की मौजूदगी में ब्लेयर अपार्टमेंट को खंगाला है. अपार्टमेंट से दो एयरगन, वीआईपी गाड़ि‍यों पर लगने वाली पीली बत्ती, एक प्रोजेक्टर, 36 सिमकार्ड, दो सीपीयू, 15 मोबाइल फोन, मोबाइल के खाली डिब्बे, 3 लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, चार प्रिंटर, शादी की सीडी स्कैनर और कोर्ट से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रंजीत के अशोक विहार स्थित किराए के मकान की भी तलाशी ली गई है. रंजीत ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले नामों के खुलासे किए हैं, जिनमें 6 जज, अफसर और नेता शामिल हैं, वहीं उसने यह भी कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. रंजीत ने पुलिस ने तारा शाहदेव के बारे में भी जांच करने की मांग की. रंजीत ने कहा कि मामले में घर के झगड़े को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.

Advertisement

नामधारी का इनकार
तारा शाहदेव मामले में अपना नाम सामने आने के बाद पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. नामधारी ने कहा, 'मीडिया इस बात को तूल दे रही है. मेरा रंजीत से कोई लेना-देना नहीं है.' नामधारी ने रंजीत के साथ अपने संबंधों के बारे में एक पन्ने का नोट जारी किया है. इसमें मुलाकात से लेकर एक मामले की पैरवी कराने तक की बातें हैं.

तीन दिनों की रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस सोमवार को रंजीत कोहली को कोर्ट में पेश करेगी. गौरतलब है कि राज्य सराकर ने मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. बताया जा रहा है की हफ्ते भर में सीबीआई मामले की जांच अपने हाथों में ले लेगी.

Advertisement
Advertisement