scorecardresearch
 

लव जेहाद: CBI ने शुरू की तारा शाहदेव केस की जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के बहुचर्चित तारा शाहदेव मामले की जांच शुरू कर दी है. तारा राष्ट्रीय स्तर की शूटर रही है. हालांकि पिछली सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी लेकिन जांच अब जाकर शुरू हुई है.

Advertisement
X
Tara Shahdeo
Tara Shahdeo

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के बहुचर्चित तारा शाहदेव मामले की जांच शुरू कर दी है. तारा राष्ट्रीय स्तर की शूटर रही है. हालांकि पिछली सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी लेकिन जांच अब जाकर शुरू हुई है.

Advertisement

जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
गुरुवार को सीबीआई की एक टीम ने चीफ ज्‍यूडिशियल मजिस्‍ट्रेट के कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. तारा ने अपने पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल पर जबरन धर्म परिवर्तित करवाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

शादी के लिए धर्म छिपाया
तारा ने दावा किया था मुस्लिम धर्म के युवक रकीबुल हसन ने कथित तौर पर अपना धर्म छिपाकर शादी की थी.

Advertisement
Advertisement