scorecardresearch
 

तारा शाहदेव का दावा, 'रंजीत को भगाने में मंत्री-पुलिस का हाथ'

रांची का लव जेहाद मामला और पेंचीदा होता जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव ने पहले अपने पति रंजीत उर्फ रकीबुल पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

रांची का लव जेहाद मामला और पेंचीदा होता जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव ने पहले अपने पति रंजीत उर्फ रकीबुल पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

अब पीड़िता ने खुलासा किया है कि रंजीत उर्फ रकीबुल के संबंध बड़े नेताओं और मंत्रियों से थे. उसके घर में अक्सर ही कोर्ट की संवेदनशील फाइलें आती थीं. वह घर बैठे ही जजों को मैनेज कर गंभीर मामलों में फंसे लोगों को जमानत दिला देता था. पुलिस और जजों ने मिलकर भागने में उसकी मदद की.

आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में तारा शाहदेव ने आरोप लगाया कि रंजीत उर्फ रकीबुल का एक 'नवंबर प्लान' भी था. रकीबुल झारखंड चुनाव के बाद 12-13 विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने में अहम रोल निभाने वाला था. इसके लिए उसे बाहर से पैसे मिलने वाले थे. तारा ने बताया कि वह इन दिनों नवंबर के प्लान की तैयारियों जुटा हुआ था.

पीड़िता का आरोप है कि रकीबुल के घर में अक्सर ही कोर्ट की संवेदनशील फाइलें आती थीं और वहीं से जजों को मैनेज कर बड़े मामलों में जमानत करा लेता था. रंजीत ने एक बार इंदर सिंह नामधारी के एक करीबी का बेल कराया था जो नामुमकिन था.

Advertisement

भले ही रंजीत अब पुलिस की गिरफ्त में हो पर तारा का मानना है कि यह सिर्फ एक ड्रामा है. उन्होंने कहा, 'रंजीत को भगाने में प्रशासन और अदालत के सफेदपोशों ने मदद की. जब दिल्ली से रिपोर्ट तलब हुई तो उन्हीं लोगों ने इसे सामने भी किया. ये गिरफ्तारी स्टेट मैनेज्ड है.'

2007 में कबूला था इस्लाम
रंजीत के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक उसने 2007 में इस्लाम कबूल कर लिया था. हालांकि रांची पुलिस के एसएसपी का कहना है कि उसने 2007 से कुरान पढ़ना शुरू किया था. अभी तक इस्लाम कबूलने की बात सामने नहीं आई है.

रंजीत ने यह भी खुलासा किया कि वो दिल्ली से अपनी मां के साथ विदेश भागने की फिराक में था. रंजीत के पास से पुलिस को 6 मोबाइल मिले हैं. इसके अलावा उसके पास से कई सिमकार्ड भी मिले हैं. पुलिस रंजीत उर्फ रकीबुल का नारको टेस्ट करा सकती है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में हवाला और सेक्स रैकेट के आरोपों की भी जांच हो रही है.

Advertisement
Advertisement