झारखंड के पलामू से पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले एक टीचर को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. रांची से करीब 165 किलोमीटर दूर हॉटबाग स्थित मदरसे से टीचर नदीम अंसारी (35) की गिरफ्तारी की गई. अंसारी लोहरसी गांव का रहने वाला था और मदरसे में नियमित शिक्षक था.
पुलिस पूछ रही है कहां से मिली पिस्तौल
पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ कर रही है कि उसके पास पिस्तौल कहां से आई? डालटनगंज से 60 किलोमीटर और पिपराटांड थाना क्षेत्र से 7 से 8 किलोमीटर दूर होटवार के मदरसे से शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. यह मदरसा राज्य सरकार से अनुदानित है. शिक्षक को उस समय दबोचा गया, जब वह मदरसा में बच्चों को पढ़ाने जा रहा था. जैसे ही वह मदरसा में घुसा, उसके पांच मिनट बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने टीम बनाकर की छापेमारी
एसपी ने बताया कि शिक्षक मूल रुप से इसी थाना क्षेत्र के लोहरसी का रहने वाला है. वह मदरसा का नियमित शिक्षक है. गिरफ्तारी अभियान में पिपराटांड़ के थाना प्रभारी हीरालाल साह दल-बल के साथ शामिल थे. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट के साथ टीम बनाकर छापामारी की गई और मदरसा शिक्षक नदीम को धर दबोचा गया.
पुलिस पता कर रही है हथियार रखने का मकसद
एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र के एक मदरसे में एक शक्स अवैध पिस्तौल रखे हुए है. इसके तहत छापेमारी कर मदरसे के टीचर को पकड़ा गया है. उसके पास से हथियार और गोली बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह हथियार उसके पास कहां से आया. हथियार को अपने पास रखने का उसका मकसद क्या था?