scorecardresearch
 

धोनी बीजेपी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत हैः जेपी नड्डा

झारखंड में नवबंर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान एक सवाल पर जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि यदि क्रिकेटर महेंद्र धोनी बीजेपी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

Advertisement
X
एमएस धोनी (फोटो- IANS)
एमएस धोनी (फोटो- IANS)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देने के लिए झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हुए हैं. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जेपी नड्डा ने राज्य स्तर पर पार्टी में बड़े बदलाव करने का संकेत दिया है. उन्होंने बताया कि हमने संरचनात्मक और सांगठनिक स्तर पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है. झारखंड में नवबंर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान एक सवाल पर जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि यदि क्रिकेटर महेंद्र धोनी बीजेपी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी का पूरा ध्यान सदस्यता अभियान पर है. इसी को देखते हुए पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 65 प्लस की उपलब्धि हासिल करने के लिए वे आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, महिला सशक्तीकरण और सड़क संपर्क में झारखंड अन्य प्रदेशों से आगे है. मॉब लिंचिंग के सवाल पर नड्डा ने कहा कि यह कानून और व्यवस्था का मामला है, किसी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ राज्य अतिथि गृह में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया.

बाद में, जेपी नड्डा ने जिला अध्यक्षों की एक बैठक में भी भाग लिया. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य की 14 संसदीय सीटों में से 12 सीटें जीती, वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में 82 सदस्यीय सदन में 37 सीटें जीतीं. इसी के साथ उसके सहयोगी अखिल झारखंड छात्र संघ ने भी पांच सीटों पर जीत हासिल की. इसके बाद नड्डा ने कहा, "2019 के विधानसभा चुनावों में इसे बनाए रखा जाना चाहिए." बता दें कि झारखंड में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
Advertisement