scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की झारखंड में रैली, BJP पर जमकर बोला हमला

खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3,600 किलोमीटर की यात्रा की. लोग कहते थे कि ये कैसे होगा, लेकिन उन्होंने कर दिखाया. खड़गे ने कहा कि अगर किसी ने गरीबों के लिए किया है, मजदूरों के लिए किसानों के लिए अगर किसी ने किया है तो सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने किया है. वो फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए, गरीबों को अन्न देने का काम किया. 

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे फाइल फोटो
मल्लिकार्जुन खड़गे फाइल फोटो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को झारखंड के साहिब गंज जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा झारखंड कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है. यह सबको उजाला देता है. अगर झारखंड से कोयला नहीं निकलता, तो सारे हिंदुस्तान में अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है. खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3,600 किलोमीटर की यात्रा की. लोग कहते थे कि ये कैसे होगा, लेकिन उन्होंने कर दिखाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में नफरत का वातावरण पैदा हुआ है, देश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है, देश में बेरोजगारी के अलावा महंगाई बढ़ रही है.

Advertisement

पीएम मोदी पर तंज 
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी 2014 में कहते थे, महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. अब कहां हैं आप. कहां गया आपका स्लोगन. मैं पार्लियामेंट में पूछ रहा हूं और यही बात हमारे कांग्रेस के सभी नेता लोग पीएम से पूछ रहे हैं. लेकिन उसका जवाब उनके पास नहीं है. जब जवाब आदमी के पास नहीं होता, तो वो घूमकर इधर-उधर की बात करने लगता है.
 
खड़गे ने कहा कि अगर किसी ने गरीबों के लिए किया है, मजदूरों के लिए किसानों के लिए अगर किसी ने किया है तो सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने किया है. वो फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए, गरीबों को अन्न देने का काम किया. अब पीएम मोदी छाती ठोक कर कहते हैं, मैं 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा हूं, कहां से दे रहे हैं भाई? 

Advertisement

भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा स्कीम कौन लाया? आपको मालूम नहीं, मनरेगा स्कीम सोनिया गांधी लाईं. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी को हमेशा झूठ बोलने की आदत है. बीजेपी हमेशा झूठ बोलते रहती है. ये कहते हैं कि संविधान की बात करते हैं. आरएसएस जो बोलता है, नागपुर से जो नोटिस निकलता है या ऑर्डर निकलता है, ये उनकी बात सुनते हैं. क्योंकि वो धर्म-धर्म में झगड़ा करवाते हैं, जाति-जाति में झगड़ा करवाते हैं. चुनाव नजदीक आते ही हिंदू-मुसलमान, हिंदू-मुसलमान, हिंदू-मुसलनाम करते हैं.

भाजपा पर तंज करते हुए खड़गे ने कहा,

“नजर नहीं हैं नजारों की बात करते हैं,
जमीन पर चांद सितारों की बात करते हैं,
वो हाथ जोड़कर बस्‍ती को लूटने वाले,
भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं.
बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू,
लगा के आग बहारों की बात करते हैं,
मिली कमान तो अटकी नजर खजाने पर,
नदी सुखाकर किनारों की बात करते हैं,
वो ही गरीब बनाते हैं आम लोगों को,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं”.

Advertisement
Advertisement