मुंबई की एक तैराकी टीम के प्रशिक्षक ने रांची से दिल्ली होकर मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान IC810 में सवार न होने की वजह से जहाज को रोकने के प्रयास में बम की अफवाह फैला दी. बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाद में मामले का खुलासा होने पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
रांची हवाईअड्डे के निदेशक राजू आर कुमार ने बताया कि मुंबई की छह सदस्यीय महिला तैराकी टीम के प्रशिक्षक नरेन्द्र अचरेकर ने दिल्ली होकर मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की आईसी 810 की उड़ान को रोकने के उद्देश्य से अफवाह फैलाई. उन्होंने एयर इंडिया के मुंबई कॉल सेंटर पर फोन कर दिया कि विमान में बम है. इसके बाद उड़ान भर चुके विमान को वापस हवाई अड्डे पर उतार कर उसकी पूरी जांच करनी पड़ी, लेकिन उसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इससे सुरक्षा एजेंसियों और विमान में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उन्होंने बताया कि अचरेकर को अपनी छह सदस्यीय महिला तैराकी टीम के साथ इसी विमान से मुंबई जाना था, लेकिन उनकी यह फ्लाइट कुछ मिनट लेट होने की वजह से छूट गयी थी.
बाद में विमान पर सवार यात्रियों और उनके सामान को उतार कर दोबारा सुरक्षा जांच की गई और एक्सरे से गुजारा गया. जांच के बाद विमान को रवाना कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने एयर इंडिया के मुंबई कॉल सेंटर पर अचरेकर के फोन कॉल को ट्रेस कर लिया और उसे रांची हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पूछताछ के बाद अचरेकर को छोड़ दिया गया.
-इनपुट भाषा