लोकसभा सांसद मेनका गांधी का जानवरों के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है. वे जानी मानी एनिमल राइट एक्टिविस्ट और पर्यावरणविद् भी हैं. अब उनके फोन के बाद कुत्ते पर अत्याचार करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. मामला झारखंड के धनबाद का है.
FIR धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के टीआई कॉलोनी में रहने वाली ऋचा भैरवी ने दर्ज कराई है. ऋचा के मुताबिक वह पीपुल फॉर एनिमल्स संस्था से जुड़ी हैं. पिछले कुछ दिनों से भैरवी नाम का एक बीमार कुत्ता उनके घर के आसपास घूम रहा था. कुत्ता चलने-फिरने में असमर्थ था इसलिए ऋचा उसकी सेवा कर रही थीं. इससे नाराज होकर उनके पड़ोस में रहने वाले सुबोध भारती ने कुत्ते से मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया गया. जब ऋचा कुत्ते को बचाने गईं तो सुबोध ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद ऋचा ने पीपुल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष मेनका गांधी को फोन पर जानकारी दी. मेनका ने पुलिस को फोन लगाया और आनन-फानन में शिकायत दर्ज की गई.
ऋचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुबोध भारती पर पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई हैं. ऋचा के साथ धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार करने की मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया की फोन आया था. बात करने वाली महिला ने खुद को मेनका गांधी बताया और मामले में कार्रवाई करने की बात कही.