scorecardresearch
 

इस बार दाम बिगाड़ेगा आम का स्वाद, खराब मौसम के चलते पैदावार पर असर

फलों का राजा आम का स्वाद चखना इस बार थोड़ा महंगा पड़ सकता है. जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी या फिर इसके स्वाद से समझौता करना पड़ेगा. इस बार आम की पैदावार कम हुई है, इसलिए आम के दाम बढ़े होंगे.

Advertisement
X
आम की मिठास और रस के लिए एक अदद बारिश की दरकार
आम की मिठास और रस के लिए एक अदद बारिश की दरकार

फलों का राजा आम का स्वाद चखना इस बार थोड़ा महंगा पड़ सकता है. जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी या फिर इसके स्वाद से समझौता करना पड़ेगा. इस बार आम की पैदावार कम हुई है, इसलिए आम के दाम बढ़े होंगे.

Advertisement

खराब मौसम और आंधी ने इस बार आम की फसल को बुरी तरह प्रभावित की है, जिसके चलते बाजारों में कम आम आए हैं. इसके चलते फल के दाम आसमान छू रहे हैं. आम के बागवान महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कायदे से अब तक मंडी में आम आ जाते थे. लेकिन इस बार अभी तक मंडी में आम नहीं आए हैं. कुछ मात्रा में जो आम पहुंच भी रहे हैं, वह स्थानीय मंडी में ही खप जा रहे हैं.

एक और बागवान मुईश मुखिया ने बताया कि वैसे भी इस बार आम की फसल कम आई थी. ऊपर से बार-बार आने वाली आंधी ने पैदावार पर विपरीत असर डाला है. उन्होंने कहा कि बीच-बीच में आई आंधियों के चलते कच्चे आम पेड़ से गिर गए हैं, जिन्हें मजबूरन औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है.

Advertisement

वहीं बागवानी करने वाले सुरेश बताते हैं कि आम की फसल औसत की तुलना में 20-30 फीसद ही रह गई है. पिछले कुछ दिनों से थोक मंडी में सीमित मात्रा में दशहरी की आवक शुरू हुई है, पर इसमें न आकार है और न ही स्वाद. आकार के लिए मौसम भी माकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि यूं तो आवक क्रमश: बढ़ती ही जाएगी, पर आम जिस मिठास और रस के लिए जाना जाता है उसके लिए उत्पादक क्षेत्रों में कम से कम एक बार झमाझम बारिश की दरकार है.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement