झारखंड में आम आदमी पार्टी अपने गठन से पहले ही विवादों में आ गई है. सदस्यता अभियान शुरू होने से पहले ही पार्टी पर अपना वर्चस्व बनाने के लिए कई गुटों में रस्साकशी शुरू हो गई है. सूबे के लगभग हर बड़े शहरों में इस पार्टी के एक से ज्यादा ऑफिस खुल गए हैं, जो सदस्य बनाने से लेकर चंदा उगाही में लगे हैं.
झारखंड में इन दिनों आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान की आड़ में चंदा उगाही जोरों पर है. आलम ये है कि यहां जिसके मन में आ रहा है, वो सिर पर टोपी लगाकर सदस्य बनाने निकला है. एक-एक शहर में आम आदमी पार्टी के कई-कई ऑफिस खुल गए हैं. हैरानी वाली बात ये है कि अबतक इनमें से किसी को भी 'आप' की केंद्रीय कमेटी की तरफ से मान्यता नहीं मिली है.
आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में निशुल्क सदस्यता अभियान चला रखा है. इसके तहत लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. लिहाजा मौके का फायदा उठाकर लोगों ने इन दिनों रांची के हर बड़े चौक-चौराहों पर आम आदमी पार्टी का रोड साइड कार्यालय खोल दिया है.
आम आदमी पार्टी का कार्यालय खोलकर सभी सदस्य बनाने के साथ-साथ चंदा उगाही में भी लगे है. और मजे की बात ये है कि सभी अपने आपको सही बता रहे हैं.
पार्टी के जिला संयोजक अजय चौधरी ने इस बारे में कहा कि अभी नि:शुल्क सदस्यता अभियान चल रहा है. यह अभियान पूरा होने के बाद उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन लोगों ने गलत किया है.