भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को माओवाद प्रभावित गढ़वा जिले के बिलैती खर के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक माइकल एस. राज के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि मुखलाल यादव जंगल में छिपा हुआ है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने छापेमारी की और शुक्रवार को माओवादी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा,'उसके पास से एक बंदूक और 1540 गोलियां बरामद की गईं.' 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक माओवादी दिवस से पहले यह गिरफ्तारी हुई है.