scorecardresearch
 

माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे छह वाहनों में लगायी आग

पश्चिम सिंघभूम के सारंदा जंगल में भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
झारखंड
झारखंड

पश्चिम सिंघभूम के सारंदा जंगल में भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी (किरीबुरू) अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 30 माओवादियों का एक समूह निर्माण स्थल पर आया और सारंदा वन में सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर सहित छह वाहनों में आग लगा दी.

वाहन जलाने की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आज व्यापक अभियान शुरू किया है. पश्चिम सिंघभूम के छोटानगर पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत यूसारिया में केंद्र सरकार की 'सारंदा एक्शन प्लान' के तहत यहां काम हो रहा है.

पुलिस अधीक्षक पंकज कंबोज की अगुवाई में सुरक्षाकर्मियों ने सारंदा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement