scorecardresearch
 

झारखंड: दहेज मांगने वाले देखते रह गए, दिलवाले अस्पताल से दुल्हनिया ले उड़े

प्रेमिका अपने बहन की तीमारदारी के लिए अस्पताल आती रही और इस दौरान प्रेमी भी अपनी भाभी का हालचाल लेने आता रहा. मौका मिलते ही प्रेमी ने अस्पताल के महिला वॉर्ड में अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया.

Advertisement
X
प्रेमी जोड़े ने अस्पताल में की शादी
प्रेमी जोड़े ने अस्पताल में की शादी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेमी ने मरीजों के सामने अस्पताल में मांग भरी
  • रिश्ते में जीजा, साली लगते हैं प्रेमी युगल
  • दहेज की वजह से परिवार में आई थी दूरियां

झारखंड के गोड्डा से हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. युवती को अपनी बहन के देवर से प्यार हो गया. दोनों की रोज बातें होने लगी और मिलने लगे. साथ जीने-मरने की कसमें खानें लगे. जब दोनों के परिजनों को इस प्रेमी कहानी का पता चला तो दोनों की शादी की बात होने लगी. लेकिन दहेज की डिमांड के चलते दोनों परिवारों के बीच दूरियां आ गईं. लेकिन इस दौरान भी दोनों का इश्क परवान चढ़ता रहा. 

Advertisement

परिवार में आई खटास के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा. दोनों ने परिवार के बीच आई दूरियों को कम करने की भी कोशिश की पर बात नहीं बनी. इस दौरान युवती की बहन गर्भवती हो गई और उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घर में आने वाले नन्हे मेहमान की खुशी में दोनों परिवार के लोगों का आना जाना लगा रहा.

प्रेमिका अपने बहन की तीमारदारी के लिए अस्पताल आती रही और इस दौरान प्रेमी भी अपनी भाभी का हालचाल लेने आता रहा. मौका मिलते ही प्रेमी ने अस्पताल के महिला वॉर्ड में अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. इस शादी को लेकर सभी मरीज प्रेमी युगल को बधाई देने लगे.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement