झारखंड में पलामू जिले के रामगढ़ थाने के एक गांव में एक विवाहित महिला के साथ शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी भोला यादव ने उसके साथ मारपीट भी की. दुष्कर्म का विरोध करने के दौरान महिला बेहोश हो गई.
बाद में गांववाले उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस भोला यादव की तलाश कर रही है.