दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों में शुमार बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. मेलिंडा के रविवार को झारखंड के खुंटी जिले में स्थित एक माओवादी इलाके के गांव में जाने की खबर हैं.
मेलिंडा की पत्नी के गांव के दौरे की खबर राज्य सरकार को नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक, मेलिंडा अपने अनुभव के लिए गांव के दौरे पर गई थीं. मेलिंडा जिस गांव के दौरे पर गई थीं, सुरक्षा कारणों से उसका नाम नहीं पता चल पाया है. मेलिंडा गांव में सुबह करीब 8 बजे पहुंची थीं और दोपहर 3 तक रुकीं.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गांव के क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया की अच्छी पैठ है. गेट्स कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कृषि पर आधारित लोगों को बेहतर तरीके से समझने के लिए मेलिंडा गांव में गई थीं.