scorecardresearch
 

रेप के आरोपी को पंचायत ने 1.35 लाख का जुर्माना लगाकर छोड़ा! नाबालिग पीड़िता ने दी जान

साहिबगंज जिले में 15 अगस्त को 15 वर्षीय नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर पड़ोसी शाहिद अनवर उर्फ ​​मैक्सी ने दुष्कर्म किया. नाबालिग के परिजनों और ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई, तो 18 अगस्त की शाम पंचायत हुई. इसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद आहत किशोरी ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
पूछताछ करती पुलिस.
पूछताछ करती पुलिस.

झारखंड के साहिबगंज जिले में नाबालिग रेप पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, मामला राधा नगर थाना क्षेत्र का है. 15 अगस्त को पड़ोसी शाहिद अनवर उर्फ ​​मैक्सी ने यहां रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. नाबालिग के परिजनों और ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई, तो 18 अगस्त की शाम पंचायत हुई. इसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ें- रेड लाइट एरिया गया, लड़की से न्यूड फोटो मांगे... हॉस्पिटल में हैवानियत से पहले ही शराब के नशे में धुत था आरोपी

पंचायत ने 1 लाख 35 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

इसके बाद पंचायत ने आरोपी पर 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जिसे पीड़ित के परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया. उधर, दुष्कर्म की घटना से आहत किशोरी ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंचायत के बाद हुई घटना के बाद से आरोपी का परिवार फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

पीड़ित की मां ने थाने में दिया आवेदन

पीड़ित की मां ने राधानगर थाने में दिए आवेदन में बताया है कि नाबालिग की आत्महत्या के बाद 16 अगस्त को आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़ित के परिवार को थाने नहीं जाने की धमकी दी. मामले को आगे बढ़ाने पर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी के परिवार के अलाउद्दीन शेख, तसलीम शेख, लखन शेख, आजाद शेख, शहजाद शेख समेत 15-16 लोगों ने मारपीट की.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

बताया जाता है कि मृतक की मां की शादी कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड गांव में हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह अपने मायके में रह रही है. राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय के अनुसार, मृतक की मां के बयान पर शाहिद अनवर उर्फ ​​मैक्सी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement