scorecardresearch
 

झारखंड: CCTV पर पोत दिया गोबर, फिर ATM तोड़कर निकालने लगे रुपये, तभी...

Jharkhand News: लोहरदगा में एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने आए बदमाशों की करतूत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. चोरों ने ATM को लूटने से पहले वहां लगे CCTV कैमरे पर गोबर पोत दिया. हालांकि, चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. फिर भी CCTV पर गोबर पोतने के उनके आइडिया को देख पुलिस भी हैरान है.

Advertisement
X
ATM  में घुसते ही सीसीटीवी पर पोत दिया गोबर.
ATM में घुसते ही सीसीटीवी पर पोत दिया गोबर.

झारखंड के लोहरदगा में ATM चोरों का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला है. चोरों ने 17-18 अक्टूबर की रात करीब 2:30 बजे लोहरदगा शहर के ब्लॉक मोड़ में एक्सिस बैंक के एटीएम केबिन में घुसकर CCTV कैमरे पर गोबर पोत दिया. इसके बाद एटीएम तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश की. हालांकि, चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी पर गोबर पोतने का कारनामा सबको हैरान कर रहा है.

Advertisement

बता दें, इन दिनों लोहरदगा में चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई हैं. लोहरदगा पुलिस ने कुछ अपराधियों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा भी है. इसलिए वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी को ही ढंकने का जुगाड़ लगाया और इसके लिए गोबर का इस्तेमाल किया.

मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चोरों ने अपनी पहचान और कारनामा छिपाने के लिए सीसीटीवी पर गोबर से पोत दिया. एटीएम को भी क्षति ग्रस्त किया है. पुलिस एटीएम ऑपरेटर से पूरी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.

हाईवे के किनारे है ATM
जिस ATM में चोरी का प्रयास किया गया वह हाईवे के किनारे है. उसके आसपास कई सरकारी दफ्तर भी हैं. एटीएम उसी बिल्डिंग में है जहां बैंक ऑफ इंडिया और एलआईसी का कार्यालय है. चोरों का दुस्साहस और कारनामा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोहरदगा पुलिस चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर आम लोगों और खासकर व्यवसायियों से अपनी दुकानों प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील कर रही है. अब चोर सीसीटीवी की भी काट इस तरह ढूंढ रहे हैं. जैसे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हों कि तू डाल-डाल मैं पात-पात.

Advertisement

(इनपुट: सतीश शाहदेव)

 

Advertisement
Advertisement