झारखंड से राज्यसभा की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर को उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तय किया है कि झारखंड राज्यसभा उपचुनाव में एमजे अकबर पार्टी के उम्मीदवार होंगे.'
गौरतलब है कि कंवर दीप सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण झारखंड से राज्यसभा का उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव दो जुलाई को होना है. इसके लिए 22 जून तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नाम वापस लेने कि अंतिम तिथि 25 जून है.
उपचुनाव का परिणाम दो जुलाई को घोषित हो जाएगा और चुने गए सदस्य का कार्यकाल सात जुलाई, 2016 तक का होगा.