झारखंड की बड़कागांव सीट से विधायक अंबा प्रसाद ने आर्म्स लाइसेंस मामले में सवाल उठाए हैं. दरअसल, उन्होंने और परिवार के लोगों ने जान को खतरा बताते हुए आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई किया. इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर उन्होंने बड़ा सवाल उठा है.
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में जितने लोगों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है, उन लोगों के भी नाम उजागर हों. ये मामला गोपनीय होता है न कि सार्वजनिक किया जाता है. क्षेत्र में कई दुश्मन हमारे परिवार को टारगेट करते हैं. भाई को भी धमकी मिल चुकी है.
विधायक अंबा ने कहा कि इस वजह से हम लोगों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. ये सब चीजें सार्वजनिक होने से दुश्मन अलर्ट हो जाते हैं. बताते चलें कि अंबा प्रसाद झारखंड की तेज-तर्रार नेताओं में गिनी जाती हैं. साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में वो बड़कागांव से विधायक चुनी गई थीं.