scorecardresearch
 

मॉडल मानवी राज केस: तनवीर बोला- सबूत जमा करने के लिए पुलिस से बच रहा था और...

मॉडल मानवी राज केस में आरोपी तनवीर अख्तर खान ने कहा है कि उस पर लगे आरोप झूठे हैं. उसे कानून पर पूरा भरोसा है. सच कभी छुपता नहीं है. सभी चीजें जल्द सामने आएंगी. वो पुलिस से इसलिए बच रहा था, ताकि सबूत जमा कर सके. उसे फंसाया जा रहा है.

Advertisement
X
मानवी राज सिंह और तनवीर अख्तर खान.
मानवी राज सिंह और तनवीर अख्तर खान.

बिहार की मॉडल मानवी राज सिंह ने ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर अख्तर खान पर लव जिहाद, धर्मांतरण सहित मारपीट और जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज कराया था. बीते दिन रांची पुलिस ने तनवीर को बिहार के अररिया से गिरफ्तार किया और कोतवाली थाने लेकर पहुंची. इसके बाद उसको मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

आरोपी ने इस दौरान पुलिस से पूछताछ में कहा कि उस पर लगे आरोप झूठे हैं. उसे कानून पर पूरा भरोसा है. फिलहाल, उसको गोगुंदा थाने में रखा गया है और जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. तनवीर ने कहा, "सच कभी छुपता नहीं है. सभी चीजें जल्द सामने आएंगी. मैं पुलिस से इसलिए बच रहा था, ताकि सबूत जमा कर सकूं. मुझे फंसाया जा रहा है. मगर, कानून पर भरोसा है. मुझे न्याय मिलेगा".

'तनवीर ने शुरुआत में अपना नाम यश बताया था'

गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर के तेलघी खरीक की रहने वाली मानवी ने तनवीर पर लव जिहाद, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने, मारपीट करने, अश्लील फोटो शेयर करने और जाने से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. मानवी का कहना है कि तनवीर ने शुरुआत में खुद का नाम यश बताया था. मगर, बाद में पता चला कि उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है.

Advertisement

'वादा किया था कि परेशान नहीं करेगा'

मानवी ने ये भी बताया कि तनवीर के खिलाफ पहले भी उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय तनवीर ने एक हलफनामा दिया था और वादा किया था कि वो परेशान नहीं करेगा. मगर, उसने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बाद वो मुंबई चली गई तो उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गया. इस दौरान उसे मारा-पीटा और धमकी दी. इस पर उसने वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई.

'उस वक्त उसके पास एक गन भी थी'

मानवी ने कहा था कि 25 फरवरी 2023 को तनवीर ने उसे चलते ऑटो में मारने की कोशिश की थी. उस वक्त उसके पास एक गन भी थी. मुंबई की अंबोली पुलिस पीड़ित मॉडल को वर्सोवा पुलिस स्टेशन ले गई थी, जहां उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था. साथ ही पीड़िता ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर झारखंड के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

 

Advertisement
Advertisement