scorecardresearch
 

झारखंड: CM हेमंत सोरेन के कामकाज से 35 फीसदी जनता नाखुश, 25 प्रतिशत ने जताई संतुष्टि

झारखंड में 25 फीसदी लोग सीएम हेमंत सोरेन के कामकाज से संतुष्ट हैं. 35 फीसदी असंतुष्ट और 30 फीसदी कुछ हद तक संतुष्ट हैं. वहीं सिर्फ 14 फीसदी लोग विपक्ष के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. 30 फीसदी लोग विपक्ष से असंतुष्ट और 17 प्रतिशत कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

Advertisement
X
झारखंड में 25 फीसदी लोग सीएम हेमंत सोरेन के प्रदर्शन से संतुष्ट
झारखंड में 25 फीसदी लोग सीएम हेमंत सोरेन के प्रदर्शन से संतुष्ट

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर इस साल के आखिरी में चुनाव होंगे. हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. सूबे में विधानसभा चुनाव से पहले जनता का मूड भांपने के लिए आजतक ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया. 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक राज्य में 27 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. वहीं 37 फीसदी असंतुष्ट और 34 फीसदी जनता कुछ हद तक संतुष्ट है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: 47 फीसदी जनता ने बेरोजगारी को बताया सबसे बड़ा मुद्दा, पीएम के तौर पर मोदी पहली पसंद

jharkhand

25 फीसदी लोग हेमंत सोरेन से खुश

झारखंड में 25 फीसदी लोग सीएम हेमंत सोरेन के कामकाज से संतुष्ट हैं. 35 फीसदी असंतुष्ट और 30 फीसदी कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार और नेताओं के कामकाज पर जनता की मिली-जुली राय, बेरोजगारी को लेकर लोग सबसे अधिक चिंतित

jharkhand

वहीं सिर्फ 14 फीसदी लोग विपक्ष के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. 30 फीसदी लोग विपक्ष से असंतुष्ट और 17 प्रतिशत कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

jharkhand 

 

35 फीसदी जनता विधायकों से नाखुश

सर्वे के मुताबिक 24 फीसदी जनता सांसदों के प्रदर्शन से संतुष्ट है. असंतुष्ट लोगों की संख्या 29 प्रतिशत है और 26 प्रतिशत लोग सांसदों से कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

Advertisement

jharkhand

28 फीसदी लोग झारखंड के विधायकों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. जबकि 35 फीसदी लोग असंतुष्ट और 31 फीसदी कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

jharkhand

यह भी पढ़ें: हरियाणाः सीएम सैनी के काम से सिर्फ 22 फीसदी जनता संतुष्ट... भ्रष्टाचार नहीं, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा

44 फीसदी के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
 
झारखंड के लोगों के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. 44 फीसदी जनता बेरोजगारी, 15 फीसदी महंगाई, 14 फीसदी विकास, 3 फीसदी भ्रष्टाचार और दो-दो फीसदी लोग कानून व्यवस्था और किसानों को मुद्दा मानते हैं.

jharkhand

झारखंड के 56 फीसदी लोगों की प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पसंद पीएम मोदी हैं. वहीं 35 फीसदी जनता की पीएम के रूप में पहली पसंद राहुल गांधी हैं. 

jharkhand

 

साल के अंत में होगा विधानसभा चुनाव
 
बता दें कि आजतक का MOTN सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच किया गया था. ये सर्वे 1,36, 463 लोगों के बीच किया गया था. झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में नवंबर या दिसंबर में होगा.

survey

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement