scorecardresearch
 

Jharkhand: बीच बाजार चलती बाइक में लगी आग, फायर एक्सटिंग्विशर भी नहीं आया काम, Video 

जमशेदपुर के सबसे व्यस्त बाजार साकची में अचानक से चलती बाइक में आग लग गई. आग इतनी तेज थी की दमकल की गाड़ी आने से पहले पूरी बाइक जलकर राख हो गई. बाइक के मालिक आदित्य ने बताया कि बाइक चलाने के दौरान इससे धुंआ निकलता दिखा था. मगर, इससे पहले कि कुछ कर पाते, उसमें आग लग गई. 

Advertisement
X
जमशेदपुर के साकची बाजार में बाइक में लगी आग बुझाती दमकल विभाग की टीम.
जमशेदपुर के साकची बाजार में बाइक में लगी आग बुझाती दमकल विभाग की टीम.

झारखंड के जमशेदपुर का तापमान इन दिनों 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. इस बीच शहर के सबसे व्यस्त बाजार साकची में एक बाइक में अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक धू-धूकर जलने लगी. 

Advertisement

इसे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग दुकानों के बाहर रखे सामान को बचाने मे लग गए. दरअसल, जहां ये घटना हुई, वह जगह काफी सकरी है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए पानी भी डाला. एक दुकानदार फायर एक्सटिंग्विशर लेकर पहुंचा और उसने पूरा सिलेंडर खाली कर दिया. कुछ सेकंड के लिए आग की लपटें धीमी भी हुईं. 

यहां देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- बिहार से लाकर हथियारों की सप्लाई करती थी महिला, रिश्तेदारों के साथ मिलकर कर रही थी स्मगलिंग

मगर, फिर से आग भड़क गई. पेट्रोल टैंक के पास आग लगे होने की वजह से लोग बाइक के पास जाने का जोखिम भी नहीं उठा रहे थे. इस दौरान देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपनी बाइक को भी वहां से दूर हटाने की कोशिश में जुट गए थे. 

Advertisement

इस बीच किसी ने फोन करके दमकल विभाग को सूचना दे दी. इसके बाद दमकल की एक गाड़ी आई और आग को बुझाने में लग गई. मगर, तब तक बाइक जलकर खाख हो चुकी थी. दमकल कर्मी रंजीत कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग एक दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. उस वक्त बाइक जल रही थी. उसको तत्काल बुझाया गया. मगर, काफी देर हो चुकी थी और आग की वजह से पूरी बाइक जलकर खाक हो चुकी थी. 

मामले में बाइक के मालिक आदित्य प्रकश ने बताया कि चलती बाइक में पहले धुंआ निकला. इससे पहले की वह कुछ समझ पाता और बाइक को किनारे खड़ी करता, अचानक आग लग गई. तुरंत ही वह बाइक को छोड़कर किनारे हट गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement