scorecardresearch
 

होम टाउन रांची में मस्ती कर रहे हैं MS धोनी, बेटी जीवा के लिए बने डॉगी

धोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें धोनी अपनी प्यारी बिटिया जीवा के साथ मंकी बने दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
बेटी जीवा के साथ कैप्टन कूल धोनी
बेटी जीवा के साथ कैप्टन कूल धोनी

Advertisement

रांची के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची के अपने घर में मस्ती के मूड में है. धोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें धोनी अपनी प्यारी बिटिया जीवा के साथ डॉगी बने दिखाई दे रहे हैं. इस विडियो में धोनी के साथ जीवा भी एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. धोनी जब भी रांची में होते हैं तो तफरीफ के मूड में होते हैं.

माही के फनी फोटोज
मैदान में बेहद गंभीर नजर आने वाले कैप्टन एमएस धोनी क्रिकेट से अलग काफी मस्ती भी करते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बेटी जीवा के साथ अपनी एक पुरानी फनी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसके अलावा भी उनकी कई ऐसी फोटोज हैं, जिसमें वो अपनी सीरियस इमेज से दूर साथी क्रिकेटर्स या दोस्तों के साथ एन्जॉय करते नजर आ चुके हैं.

Advertisement

पुराने बाइक से लगाव बरकरार
ऐसे तो माही के पास कई महंगी और रेसिंग बाइक हैं, लेकिन उन्हें अपनी पुरानी यामाहा बाइक और बुलेट से भी प्यार है. यही वजह है कि अक्सर घर में इन बाइक को खुद हाथ में कपड़ा और पानी का पाइप लेकर रगड़-रगड़ कर चमकाते देखे जाते हैं . माही को अपने कुछ खास दोस्तों के साथ रांची शहर का चक्कर लगाने का भी बड़ा शौक है. धोनी ने 7 जुलाई को अपना बर्थडे भी रांची में ही मनाया था.

Advertisement
Advertisement