टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने जन्मदिन पर रांची में तो नहीं हैं, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने अपने एक फैन को नौकरी दी है.
दरअसल धोनी ने अपने नए फार्महाउस के केयर टेकर के रूप में यूपी के सहारनपुर के रहने वाले रवीन्द्र कुमार सैनी को रखा है. सैनी धोनी के फैन के रूप में जाने जाते हैं और पिछले सात साल से रांची में ही हैं. फिलहाल वे रांची के देवड़ी मंदिर में रहकर फोटोग्राफी करके अपनी जीविका चला रहे थे.
धोनी के फैन सैनी को दोहरी खुशी मिली है. दरअसल, माही के जन्मदिन की खुशी के साथ-साथ अब उनका माही के साथ समय बिताने का भी सपना पूरा होने वाला है. वैसे धोनी के इस फैन की ख्वाहिश पूरी होने में सात साल लग गए. सैनी पहले धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते थे. अब नई जिम्मेवारी से वे फूले नहीं समा रहे हैं.
'विश्व विजेता' कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 33वें जन्मदिन के मौके पर रांची मे जश्न का माहौल है. हालांकि माही इस खास मौके पर खुद तो रांची में मौजूद नहीं हैं, लेकिन माही के फैन्स इस यादगार दिन को भूलना नहीं चाहते हैं.