शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गृह नगर रांची में क्रिकेट कंट्री क्लब का उद्घाटन किया. यह क्लब देश का पांचवा ऐसा क्लब है जो स्टेडियम के अंदर चलेगा.
रांची के JSCA स्टेडियम में बने इस क्लब में चार सुइट्स, 26 डीलक्स कमरे, 25 मीटर का स्वीमिंग पूल, बार जिम और अत्याधुनिक रेंस्त्रा बनाया गया है. यहां मौजूद सारी सुविधाओं के नाम भी क्रिकेट शब्दावली के तर्ज पर रखे गए हैं. मसलन, सिली प्वाइंट का मतलब कार्ड रूम से है तो किड्य डोन को ओपनर्स नाम दिया गया है. जबकि ऑल-राउंडर और पावर-प्ले सरीखे नाम फैमिली लाउंज और रेस्त्रां के हैं. यहां नाइट वाचमैन भी है जहां मेंबर्स कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं.
अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल महेंद्र सिंह धोनी इस क्लब के उद्घाटन के लिए रांची पहुंचे थे. इस मौके पर धोनी ने कहा कि क्लब से होने वाली आमदनी को क्रिकेट स्टेडियम के रख-रखाव में खर्च किया जाएगा.
फाइव स्टार होटल सरीखी सुविधाओं से लैस इस क्लब का लाभ मेंबर्स और उनके मित्र उठा सकते हैं. इस क्लब में मनोरंजन और आराम की सारी सुविधाएं उपलब्ध है. इस क्लब के परमानेंट सदस्य बनने के लिए आपको पांच लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि सर्विस मेंबर के लिए 10 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.