scorecardresearch
 

'मम्मी-पापा वोट दो...' स्कूली बच्चे लिखेंगे पत्र, झारखंड निर्वाचन आयोग की पहल

झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अनूठी पहल की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि राज्य के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों के कक्षा 6-12 के बच्चे विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए सोमवार को माता-पिता के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने अनूठी पहल की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि राज्य के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों के कक्षा 6-12 के बच्चे विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए सोमवार को माता-पिता के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखेंगे. विद्यालयों में पत्र लेखन कार्यक्रम 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच होगा.

Advertisement

मतदाता जागरूकता की इस अनूठी सोच को अमल में लाने के लिए सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा पत्र लिखने से पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सभी बच्चों को मतदान की आवश्यकता एवं इसके महत्व के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित समय सीमा के भीतर पत्र लिखने के बाद सभी बच्चे अपना पत्र घर ले जाकर अपने माता-पिता को सौंपेंगे तथा उनसे मतदान के दिन मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड के रामगढ़ सीट पर दिखेगी दो महिला नेताओं की टक्कर, कांग्रेस ने फिर ममता देवी पर लगाया है दांव

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि यह संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए सोमवार को सोशल मीडिया पर हैशटैग #MummyPapaVoteDo के साथ अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने सभी से इस अभियान से जुड़ने और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

Advertisement

राज्य में दो चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement