झारखंड के धनबाद से एक 19 साल की आदिवासी लड़की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैंगरेप के बाद लड़की को मौत के घाट उतारा गया होगा. शक के आधार पर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
जिला परिषद लक्ष्मी मुर्मू ने बताया कि बुधवार को लड़की घर पर अकेले थे. करीब आधा दर्जन युवक उसके घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. लड़की के माता-पिता मजदूरी करते हैं वो काम पर गए थे और भाई फुटबॉल मैच देखने गया था.
19 साल की लड़की हत्या, गैंगरेप की आशंका
जब वह लौटा तो उसने देखा कि घर के बाहर दरवाजे पर लगी कुंडी लगी है. दरवाजा खोलकर वो अंदर घुसा तो उसने देखा कि बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी. उसके कपड़े फटे हुए थे और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. किसी तरह से लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां, जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरास्त में लिया
इस मामले पर इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिलते ही छापे मारी कर चार युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि लड़की की हत्या हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गैंगरेप की बात सामने आएगी. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.